कोरबा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने में बैठी जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं

कोरबा 23 अक्टूबर (वेदांत समाचार) करतला मुख्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की एक दिवस धरना प्रदर्शन अभी जारी है। जिसमे जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने में बैठी है। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ” के माध्यम से अपनी मूल सुविधाओं के प्राप्ति हेतु समय समय पर विभिन्न कार्य क्रम आयोजित शासन का ध्याना कर्षण करते आ रहे है।जैसा कि आपको पता होगा ही कि दिनांक 22/09/2021 को विभाग संचालक को ज्ञापन प्रेणित करते हुए मांगो के पूर्ती हेतु आवश्यक पहल करने हेतु निवेदन किया गया इसी दिवस वृक्ष लगाकर दिनांक 26/09/2021 को कोविड 19 वैक्सीन कैंप दिनांक 02/10/2021 से जन प्रति निधियो से सम्पर्क कर ज्ञापन सौपकर शासन तक संदेश पहुचाया गया, उसके बाद भी आवश्यक पहल नही होने के कारण बाह्य होकर आज
23/10/2021 को प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में ध्यानाकर्षण धरना रैली का आयोजन कर यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया। जिसमें कुछ मांगें रखी गई है।

ये मांगे रखी गई –

  1. शिक्षा कर्मियों की तरह आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे।
  2. जीने लायक वेतन कम से कम मध्यप्रदेश जैसे रू. 10,000/- स्वीकृत किया जावे, चुनावी घोषणा पत्र को पुरा किया जावे ।
  3. मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाया जावे।
  4. सुपरवाईजर के रिक्त पदों को शत-प्रतिशत वरिष्ठता कम में कार्यकर्ताओं से ही शीघ्र भरा जावें।
  5. कार्यकर्ता के रिक्त पदों को सहायिकाओं से ही भरा जावे 25 प्रतिशत के बंधन को समाप्त किया जावे।
  6. मासिक पेंशन, ग्रेज्युवेटी, समूह विमा का लाभ दिया जावे।
  7. मोबाईल नेट चार्ज और मोबाईल भत्ता दिया जावे, तब तक मोबाईल में कोई कार्य न लिया जावे।
  8. आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं से सेवा के दरम्यान असामयिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]