पुलिस ने लावारिस हालत में 5 जरीकेन डीजल किया जप्त, आरोपियों की तलाश जारी

कोरबा 22 अक्टूबर (वेदांत समाचार) पुलिस ने थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत बीती रात लावारिस हालत में बरामद डीजल को किया गया जप्त किया गया है । जिसमे पुलिस अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश जारी है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने लोग कुसमुण्डा के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो आज दिनांक 21.10.2021 को दौरान पेट्रोलिंग के सूचना मिला कि ग्राम खोडरी मैदान में कुछ खदान से डीजल चोरी कर ले जा रहे है कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम घटनास्थल रवाना हुई, जो घटनास्थल ग्राम खोडरी मैदान के आखरी छोर में झाड़ियो में छिपाकर रखे हुये 35-35 लीटर वाले 05 जरीकेन में भरा लगभग 175 लीटर डीजल लावारिस हालत में मिला आसपास अज्ञात चोरों का पता तलाश किये जो कोई पता नहीं चला। जिसे धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया जाकर जप्तशुदा डीजल को थाना लेकर आये तथा अज्ञात आरोपियों व माल मालिक की पता तलाश की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर दुबे, आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक सुनील जोशी, संजय बर्मन की सराहनीय भूमिका रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]