कुसमुण्डा : डीजल चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोरबा 22 अक्टूबर (वेदांत समाचार) थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत डीजल चोर पर कार्यवाही की गई है। जिसमे नाबालिक आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1-4) / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो दिनांक 22.10.2021 को रात्रि करीबन 12.00-12.30 बजे के लगभग मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति कुसमुण्डा खदान से डीजल चोरी कर लेकर जा रहे है, कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम के द्वारा गेवरारोड स्टेशन के पास घेराबंदी किया गया जो कुछ लोग कुसमुण्डा खदान से अपने कंधे में जरीकेन रखे हुये आते हुये नजर आये जो पुलिस को देखकर 35-35 लीटर वाले डीजल भरे 10 जरीकेन को छोड़कर भागने लगे तभी एक व्यक्ति पकड़ाया जिससे पूछताछ करने पर नाबालिक होना पता चला तथा अपने अन्य साथी प्रियांशु प्रधान, विवेक महंत, ऋषि, शब्बीर व अन्य 02 साथियों के साथ कुसमुण्डा खदान के कांटाघर में खड़े डोजर से उक्त डीजल को चोरी कर लाना बताया है। पकड़े गये नाबालिक बालक के विरुद्ध धारा 41 (1-4) / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक संजय तिवारी, दुष्यंत कंवर व अमरनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।