शहीद वीरनारायण सिंह का बलिदान याद रखेगा छत्तीसगढ़ : अजय कंवर

कोरबा, करतला 11 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय के निर्देशानुसार 10 दिसंबर शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस ग्राम चचिया तथा पहंदा में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा प्रत्येक मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरबा जिला में अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम के निर्देश पर कोरबा जिला के अनुसूचित ज.जा.मोर्चा द्वारा उरगा मंडल के ग्राम पंचायत पहन्दा में व करतला मंडल के ग्राम चचिया में बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अजय कंवर ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह जी ने जब कैसे 57 के दशक में अंग्रेजो से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त किये उनका बलिदान छत्तीसगढ़ कभी भूल नही सकता। उन्होंने बताया कि जब जब आकाल पड़ता था तब वीर नारायण साहूकारों से निवेदन करते थे कि गरीबो में अनाज बटाना चाहिए और जब साहूकार बात नहीं मानते थे तब उनका खजाना लूट कर गरीबो में बाट देते थे ताकि कोई भी भुखमरी के वजह से ना मरे।

श्री कंवर ने आगे कहा कि ऐसे महान क्रांतिकारी शहीद वीरनारायण हमारे राज्य के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने डट कर अंग्रेजों के खिलाफ लडाई लड़ी और अंतिम समय में अंग्रेजों ने उन्हें तोप से बांध कर उड़ा दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अजय कुमार कंवर महामंत्री, उरगा मण्डल के मंडल अध्यक्ष किशन साव, युवा मोर्चा महामंत्री शुभम हलवाई, सरपंच धन सिंह कंवर, वेद कमलेश अनंत मंडल अध्यक्ष, अनु. जा. करतला मंडल अध्यक्ष राम कुमार राठिया, बुथ सचिव सुनील कुमार राठिया, बुथ सचिव जो प्रसाद राठिया, प्रभु राम कार्यकर्ता उपस्थित हुए।