इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अधिकतर लोगों के स्मार्टफोन में इंस्टॉल रहता है. इस पर दोस्तों के ग्रुप से लेकर ऑफिस तक के ग्रुप मौजूद होते हैं. मगर क्या आपको पता है कि 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन में वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा.
अगर आपका स्मार्टफोन इस सूची में शामिल है तो एक जरूरी काम कर लें नहीं तो एक नवंबर के बाद से आपके फोन में वॉट्सएप का काम करना बंद कर देगा.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ऐलान किया है कि वह पुराने एंड्रॉयड और आईओएस पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. अब व्हाट्सएप एंड्रॉयड 4.1 और उससे ऊपर के वर्जन या फिर आईओएस 10 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा. साधारण शब्दों मे कहें कि अगर आपका स्मार्टफोन साल 2013 या उससे भी पुराना तो हो सकता है कि आपके फोन में 1 नवंबर के बाद से वॉट्सएप काम करना बंद कर दे.
बचने का क्या है तरीका
अगर आपका स्मार्टफोन भी पुराना है तो जरूरी है कि उसका ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर लें. स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जांचने के लिए एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं, जहां अबाउट फोन में जेकर ओएस को चेक किया जा सकता है. अलग-अलग फोन में ये विकल्प अलग-अलग स्थान पर हो सकते हैं.
अगर आपके फोन के लिए अपडेट आया है तो उससे फोन को अपडेट कर लें. अगर आपका फोन 4.1 एंड्रॉयड या फिर उससे ऊपर के ओएस से अपडेट हो जाता है तो 1 नवंबर के बाद भी फोन में वॉट्सएप का उपयोग कर सकेंगे.
इन आईफोन में है पुराना ओएस
अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो 1 नवबर के बाद से इन स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसमें iPhone 6, Phone 6S plus और iPhone SE जैसे नाम शामिल हैं.
[metaslider id="347522"]