पुलिस स्मृति दिवस : रायगढ़ पुलिस लाइन में अमर शहीदों को दी गई श्रृद्धांजलि


रायगढ़ 21 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । मातृभूमि की सेवा करते हुए कर्तव्य परायणता में शहादत देने वाले अमर शहीदों को श्रृद्धा-सुमन अर्पित करने प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है । वर्ष 1959 में आज ही के दिन भारत- चीन सीमा पर लद्दाख में हमारी मातृभूमि की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए हमारे 10 बहादुर पुलिसकर्मियों द्वारा अपने प्राणों की आहुति दी गई थी । उनके सर्वोच्च बलिदान को हर साल 21 अक्टूबर को राष्ट्र याद करता है ।

पुलिस लाइन रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक तथा जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं शहीदों के परिजन व मीडिया साथियों की उपस्थिति में निर्धारित समय सुबह 09:00 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा 01 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 के बीच शहीद हुए 377 अमर शहीदों के नामों का वाचन (स्मरण) किया गया । शहीदों के नाम वाचन पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री मीना, अपर कलेक्टर रायगढ़ आर.ए. कुरूवंशी, शहीद परिवारों के सदस्यगण, जिलाबल एवं सशस्त्र बल के राजपत्रित अधिकारीगण, शहर के थाना/चौकी प्रभारी एवं रक्षित केंद्र, सशस्त्र बल के जवानों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । जिले में निवासरत 10 शहीदों क्रमश: स्वर्गीय श्री सुभाष बेहरा, स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण राठिया, स्वर्गीय श्री बीर सिंह श्रीवास, स्वर्गीय श्री राघव राम ओझा, स्वर्गीय श्री सुख साय भगत, स्वर्गीय श्री शिवकुमार सिदार, स्वर्गीय श्री टानिक लाल पटेल, स्वर्गीय श्री पंचराम भगत, स्वर्गीय श्री राजाराम एक्का एवं स्वर्गीय श्री गीताराम राठिया के परिजन को पुलिस अधीक्षक एवं अतिथिगणों द्वारा शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । पुलिस लाइन में शहीदों के परिजनों को दोपहर का भोजन कराकर उन्हें ससम्मान उनके निवास स्थान भेजा गया है ।

          

इसी क्रम में प्रतिवर्षानुसार शहीदों के गृह ग्राम में बने उनके स्मारक पर थाना प्रभारी, पुलिसकर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रृद्धा-सुमन अर्पित किया गया तथा प्रभारीगण द्वारा शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]