LED TV एवं मोबाइल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार

● चोरी की गई LED TV एवं मोबाइल किया गया बरामद
● आरोपी पूर्व में भी चोरी में किया जा चुका है गिरफ्तार
कोरबा ,21 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )।
प्रार्थी जगत राम यादव पिता श्याम लाल यादव निवासी इमली डुग्गू कोरबा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19अक्टूबर के मध्य रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति इसके घर का दरवाजा की कुंडी तोड़कर घर में रखें अकाई कंपनी का LED टीवी एवं एक माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में धारा 457,380 भा.द.वि. का अपराध कायम किया गया। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया गया।

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी मुखबिर की सूचना मिला कि इमलीडुग्गू निवासी गणेश राम यादव उम्र 24 वर्ष, निवासी बायपास रोड इमली डुग्गु, जो कुछ दिन पूर्व टुल्लू पम्प चोरी के प्रकरण में जेल से छूटा है अपने घर में LED टीवी छिपाकर रखा है एवं बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के घर में जाकर घेराबंदी कर गणेश राम यादव को पकड़े घर की तलाशी लेने पर चोरी किए गए, LED टीवी एवं माइक्रोमैक्स कंपनी के मोबाइल को बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भावना खंडारे, सहायक उपनिरीक्षक गणेशराम महिलांगे, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, दिलेर सिंह मनहरएवं विपिन बिहारी नायक की सक्रिय भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]