चक्रवात की चपेट में आए पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा : डीएम

बेगूसराय, 21 अक्टूबर (वेदांत समाचार) ।पिछले तीन दिनों के बारिश में बेगूसराय में हुई बड़े पैमाने पर फसल क्षति एवं घर गिरने से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।

डीएम ने इसके लिए सर्वे करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को बताया कि पिछले तीन दिनों दिनों की बारिश में बेगूसराय में बड़े पैमाने पर फसल क्षति हुई है। इसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को दो दिनों के अंदर क्षति का आकलन करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद उन्हें फसल क्षति मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी। डीएम ने बताया कि तीन दिन तक हुई भीषण बारिश से बेगूसराय में बड़ी क्षति हुई है। बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड स्थित कुम्हारसों पंचायत के तीन-चार वार्ड में भारी बारिश और तेज हवा के बीच भीषण चक्रवात उठा। जिसके कारण करीब एक सौ घर गिरे हैं, बड़ी क्षति पहुंची है।

प्रभावितों की मदद की जा रही है, पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन के निर्धारित नियमों के तहत पॉलीथिन शीट आदि मुहैया कराए गए हैं। अधिकारियों को सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। सर्वे के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार से बुधवार तक बेगूसराय जिला में रुक-रुक कर तेज हवा के साथ भीषण बारिश हुई है, जिसमें किसानों की धान एवं गन्ना सहित तमाम फसलों को बड़ी क्षति पहुंची है। मंगलवार की दोपहर बारिश के दौरान कुम्हारसो पंचायत में अचानक बवंडर उठ गया।

जिसकी चपेट मेंं आकर वार्ड नंबर-पांच, 12 एवं 13 सहित आसपास के मोहल्ले के फुस एवंं एस्बेस्टस के करीब एक सौ घर धराशाई हो गए। स्थानीय लोगों के स्तर से पीड़ितों की मदद की गई, प्रशासन द्वारा पॉलीथिन शीट दिया गया। जिसके बाद अब डीएम द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]