धर्म जागरण समन्वय के द्वारा कोरबा विभाग का पनिका समाज के बंधुओं की रखी गई सामाजिक गोष्ठी

कोरबा 20 अक्टूबर (वेदांत समाचार) धर्म जागरण समन्वय के द्वारा कोरबा विभाग का पनिका समाज के बंधुओं की सामाजिक गोष्ठी रखा गया जिसमें कोरबा, चम्पा जांजगीर, शक्ति जिला के पनिका समाज के बंधु, भगिनी ने अपनी सहभागिता निभाया । सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलन कोरबा विभाग के विभाग संघचालक सत्येन्द्रनाथ दुबे एवं जिला संघचालक किशोर बुटोलिया के द्वारा किया गया तत्पश्चात भारत माता एवं कबीर साहेब की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा , आरती समाज के सभी लोगो के द्वारा किया गया । भोजराम देवांगन प्रान्त परियोजना सह प्रमुख ने गोष्ठी के प्रारूप एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला । प्रथम सत्र में समाज के लक्ष्मण दास ने पनिका समाज के इतिहास एवं संस्कृति पर प्रकाश डाला । आनंद दास जी ने अपने समाज को मिलकर कैसे आगे ले जाना है उस पर प्रकास डाला । गंगा महंत ने समाज पर बढ़ रहे आधुनिकता के प्रभाव से बढ़ रहे कुरीतियों पर प्रकाश डाला ।

अस्थिर दास ने समाज को अपने परम्परा से जुड़ कर रहने की प्रेरणा दी ।द्वारिका दास ने समाज को मिलकर आगे बढ़ने और समाज मे बढ़ रहे कुरीतियों से बचने का आग्रह समाज से किया । प्रथम सत्र के पश्चात भोजन पश्चात द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम दीपक जी धर्म जागरण संभाग प्रमुख ने धर्मांतरण के विषय पर विस्तार से समाज के लोगों को बताया किस प्रकार समाज में धर्मांतरण की काली छाया मंडरा रही है समाज को कैसे इससे छुटकारा पाना है और विधर्मियों के प्रलोभन से बचना है उसके पश्चात भुनेश्वरी महंत ने अपने समाज के लोगों का अपने परंपरा को छोड़कर दूसरे पूजा पद्धति में जाने को लेकर चिंता व्यक्त किया गया और समाज को एकजुटता के साथ रहने का संदेश दिया उसके पश्चात अतुल दास जी ने समाज में किस कदर धर्मांतरण की पैठ घुस चुका है और इससे अपने घर परिवार को कैसे बचाना है अपनी परंपराओं को कैसे संभाल कर रखना है दिखावे पे नहीं जाना है और अपनी चौका आरती की जो परंपरा है जो गुरु कबीर साहेब के विचारों को आत्मसात करना है इस पर विस्तार से समाज के लोगों का ध्यान आकर्षित किया ग्रामीण अंचल से आए प्रेम जी महंत ने धर्मांतरण के मुद्दे पर समाज को अवगत कराया इस प्रकार संगठित होकर इस बीमारी से निजात पाना है इसके लिए विस्तार से समाज के लोगों को एकजुट रहने के लिए कहा इसके पश्चात समापन वक्ता के रूप में राजकुमार धर्म जागरण समन्वय छत्तीसगढ़ प्रांत प्रमुख ने समाज के लोगों को विस्तार पूर्वक धर्मांतरण मतदान तरण के विषय में समाज को चेताया और समाज में एकता बनाए रखने के लिए प्रेरणा दी । और इनसे कैसा निपटा जाए उसकी प्ररेणा दी, समाज के विद्या विनोद महंत जी ने समाज को एकजुटता और अपनी परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रेरणा दिया एवं अपने कबीर साहेब जी के विचार को आत्मसात करते हुए समाज को संगठित रहने के लिए सब को एकजुट होने के लिए कहा और ईसाई मिशनरियों के बहकावे में ना आने की प्रेरणा दी इनके साथ ही समाज के प्रेम दास महंत पवन दास महंत किशन दास प्रहलाद दास राजू महंत प्रेमदास गुहा दास, बाला दास ने अपनी बातों को समाज के बीच में रखा कार्यक्रम का संचालन राज नारायण गुप्ता धर्म जागरण समन्वय जिला सहसंयोजक के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन दिनेश भातरा के द्वारा किया गया साथ ही धर्म जागरण के विभाग प्रमुख सुनील सिंह जी प्रांत परियोजना प्रमुख शंकर साहू प्रांत परियोजना सह प्रमुख भोज राम देवांगन जी अमृत प्रधान आशीष गोयल योगेश्वर प्रसाद तिवारी हेमंत जयसवाल संतोष केवट नारायण दास मोहन पार्षद बुधवारी रामकुमार साहू बीजू सिंह सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान रहा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]