छत्तीसगढ़. भिलाई के जुनवानी रोड, स्मृतिनगर वार्ड क्रमांक 02 में मौजूद जय भवानी स्व सहायता समूह की शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 431004227 से सोमवार को एक वाहन में चावल लोड किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक इस चावल को एसके राइस मिल भेजने की तैयारी थी। इसके पहले ही स्मृति नगर चौकी की पुलिस ने पहुंचकर वाहन समेत पकड़ा।
पूछताछ करने पर साफ हुआ कि लोगों के निवाले पर किस तरह से हेराफेरी की जा रही है। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो पहले सरकारी बारदाना में नहीं है, जांच करके देखते हैं, यह कहते हुए दुकान संचालक के पक्ष में नजर आए। जब चांवल की बोरियों में कुछ बोरी शासकीय उचित मूल्य के दुकान की और सरकारी राशन दुकान में खड़े वाहन का वीडियो को अधिकारियों को दिखाया गया, तब जाकर वे दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई किया गया।
दुकान को किए हैं निलंबित गंभीर अनियमितता पाए जाने की वजह से आईडी क्रमांक 431004227 को निलंबित किया गया हैं। वहां के कार्डधारियों को दिक्कत न हो। इस लिए दुकान को आईडी क्रमांक 431004236 में अटैच किए हैं।
[metaslider id="347522"]