बिलासपुर 20 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ऑटो चालकों से परेशानी हो रही है। दरअसल यह चालक यात्रियों को अपनी ऑटो में बैठाने के लिए प्लेटफार्म के अंदर तक घुस जा रहे हैं। सबसे विडंबना की बात यह है कि उन्हें रोकने वाला कोई नहीं रहता। कार्रवाई भी नहीं होती है। जबकि बिलासपुर स्टेशन में खासतौर पर द्वार में एक जवान को तैनात किया गया है जो इन्हें रोकता है।
यह समस्या पिछले कई दिनों से हैं। ऑटो चालकों की भीड़ पहले मुख्य द्वार जमा रहती है और जैसे ही ट्रेन आकर खड़ी होती है सीधे ट्रेन तक पहुंच जाते हैं। इस बीच यात्रियों को हाथ पकड़ना, उनके सामान को उठाना जैसे नियम विरुद्ध काम करते हैं। जबकि उन्हें स्टेशन में प्रवेश पर सख्त मनाही है। ऑटो चालक तो अन्य लोगों को बिना प्लेटफार्म के प्रवेश न करने की मनाही है।
यह नियम बना तो जरूर है पर हकीकत में इसका पालन ही नहीं हो रहा है। इस स्टेशन के मुख्य द्वार पर न तो टिकट जांच करने वाले कर्मचारी नजर आते हैं और न आरपीएफ के जवान। इसी का फायदा उठाकर ऑटो चालक से लेकर कोई भी बड़ी आसानी से स्टेशन के अंदर घुस जाता है। इतना ही नहीं स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में नियमों का पालन नहीं हो रहा है।\
नियमानुसार ऑटो को स्टैंड में खड़ी करनी है। जब यात्री ऑटो तक पहुंचे उसके बाद ही बैठाकर ले जाना है। यात्री इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। इसके बावजूद न तो रेल प्रशासन सख्ती बरत रहा है और न ही आरपीएफ द्वारा जांच या कार्रवाई की जाती है। अनाधिकृत प्रवेश पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का अधिकारी उन्हीं को है।
[metaslider id="347522"]