रायपुर 19 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । अपने ही वाहन चालक (ड्राइवर) की पिटाई के आरोपों से घिरे आइपीएस (2015) उदय किरण को नारायणपुर एसपी के पद से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उदय को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर गिरजाशंकर जायसवाल (2010) को नारायणपुर का एसपी बनाया गया है।
जायसवाल अभी मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात हैं।बता दें कि जब यह घटना सामने आई तक मुख्यमंत्री बघेल बस्तर में ही थे। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने बस्तर रेंज आइजी सुंदरराज पी. से इस पर तत्काल रिपोर्ट तलब की थी। अफसरों के अनुसार देर शाम आइजी की रिपोर्ट मिलते ही उदय को हटा दिया गया।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है। असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
विवेक शुक्ला संभालेंगे सीएम सुरक्षाउदय किरण के साथ सरकार ने दो और आइपीएस का तबादला किया है। इनमें सीएम सुरक्षा में तैनात जायसवाल और विवेक शुक्ला (2012) शामिल हैं। शुक्ला को मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी वे पीएचक्यू में एआइजी कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
[metaslider id="347522"]