रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ थाना तेलीबांधा निवासी हिस्ट्रीशीटर अज्जू उर्फ अजय मोटवानी गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अज्जू उर्फ अजय मोटवानी (31) निवासी रविग्राम गली नंबर 2 थाना तेलीबांधा रायपुर ने पूछताछ में बताया कि वह नशीली टेबलेट छत्तीसगढ़ के ही दूसरे जिले से लेकर आया था। और यहां रायपुर में बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक आरोपित के खिलाफ थाना तेलीबांधा, सिविल लाइन, टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, गुढ़ियारी व जिला महासमुंद के थाना सिंघोड़ा में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के साथ ही अन्य मामले समेत कुल 29 अपराध पंजीबद्ध है। इतना ही आरोपित अज्जू के खिलाफ एनएसए की भी कार्रवाई की जा चुकी है। एनएसए की कार्रवाई के बाद से जेल से रिहा होने के बाद थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा आरोपित पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में आरोपित के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। आरोपित के कब्जे से अलग – अलग 99 स्ट्रीप में रखें कुल 990 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त कर उसके खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 483/21 धारा 22(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
[metaslider id="347522"]