महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) IPL 2022 में खेलेंगे और पीली जर्सी पहनकर ही खेलेंगे, इस बात का एक और फुल प्रुफ मिल गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने धोनी को रिटेन करने की हामी भर दी है. उन्होंने कहा है कि IPL 2022 के ऑक्शन में वो अपना पहला रिटेंशन कार्ड महेंद्र सिंह धोनी के लिए ही प्रयोग में लाएंगे. इससे पहले धोनी ने भी IPL 2021 का खिताब जीतने के बाद हर्षा भोगले से बातचीत में IPL 2022 में अपने खेलने को लेकर इशारा किया था. हर्षा के विरासत छोड़ कर जाने वाले सवाल पर धोनी ने कहा था कि अभी वो ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहे.
खैर, अब धोनी के उस इशारे पर CSK टीम मैनेजमेंट की भी मुहर लग चुकी है. ANI से बातचीत में CSK के अधिकारी ने बताया कि, ” रिटेंशन होगा ये सच है. लेकिन कितना रिटेंशन करेंगे ये फिलहाल तय नहीं है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो रिटेंशन की प्रक्रिया एमएस धोनी के लिए मायने नहीं रखती. उनके केस में वो सेकेंडरी चीज होगी. हम उनके लिए अपना पहला रिटेंशन कार्ड प्रयोग करेंगे. CSK को अपने कप्तान की जरूरत है और ये इस बात की भी प्रमाण है कि वो अगले साल खेलेंगे.”
IPL 2021 का टाइटल रहा CSK के नाम
एमएस धोनी की कमान में चेन्नई सुपर किंग्स IPL के 4 खिताब जीत चुकी है. IPL 2021 का टाइटल भी CSK के नाम रहा, जिसके फाइनल में पीली जर्सी वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. IPL 2021 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच CSK के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी बने. वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 635 रन के साथ ऑरेंज कैप जीता.
T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर हैं धोनी
CSK को चौथी बार IPL चैंपियन बनाने के बाद धोनी अब टीम इंडिया से T20 वर्ल्ड कप के मुहिम में जुड़ गए हैं. यहां उनकी भूमिका खिलाड़ी की नहीं बल्कि उससे कहीं बढ़कर है. महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटॉर बनाए गए हैं. कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि धोनी की मौजूदगी टीम का आत्मविश्वास बनाए रखने का काम करेगी. धोनी के पास ICC के सारे बड़े खिताब जीतने का अनुभव है. और, ये टीम इंडिया के काम आ सकता है.
[metaslider id="347522"]