हाईकोर्ट में याचिका:भूख से बच्चों की मौत मामले में शासन ने जवाब के लिए समय मांगा, 25 को सुनवाई

दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाले एनजीओ में रहने के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों की भूख से मौत होने पर हाईकोर्ट में कोपलवाणी ने याचिका दायर की है। इस पर पिछली कई सुनवाई से शासन जवाब प्रस्तुत नहीं कर सका है। हर बार जवाब के लिए समय लिए जाने पर कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

हालांकि निवेदन पर कोर्ट ने शासन को एक बार फिर जवाब के लिए समय दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। कोपलवाणी संस्था जो खुद मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों और लोगों के लिए काम करती है ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें बताया है कि शासन के घरौंदा योजना की जांच हुई। इसमें चीजें ठीक पाई गई। उनके अलावा 6 और संस्थाएं और चल रही हैं जहां गड़बड़ी मिली। जहां भूख से बच्चों की मौत हो गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]