कुसमुंडा साइडिंग में डस्ट की वजह से ढाई घंटे बाधित रहा आवागमन

कोरबा 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा गेवरा रोड रेल सेक्शन पर कुसमुंडा साइडिंग में एक इंजन के चार पहिए डीरेल हो गए। इसके चलते लगभग ढाई घंटे तक इस रास्ते पर आवागमन नहीं हो सका। सूचना मिलने पर रेलवे के तकनीकी अमले ने मौके पर कार्रवाई की और इसके बाद प्रभावित इंजन को ट्रैक पर लाने में सफलता प्राप्त की।

अलग-अलग कारणों से कई बार रेलगाड़ी और मालगाड़ी के पहिए बपटरी हो जाते हैं इन घटनाओं में रेलवे को काफी नुकसान होता है वही संबंधित रास्ते पर घंटे तक आवागमन प्रभावित हो जाता है ऐसे ही एक घटना गेवरा रोड रेल खंड के अंतर्गत खोल साइडिंग पर हुई बताया गया कि यहां पर सुबह 9:00 बजे इंजन के चार पहिए डिरेलमेंट हो गए मामले की जानकारी होने पर लोको पायलट ने इस बारे में अधिकारियों को जानकारी दी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कोरबा स्थित निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि घटना मौके पर स्लरी होने के कारण हुई। मामले की जांच में प्रथम दृष्टया पता चला कि इसमें कोई अपराधिक बिंदु नहीं था।

कुसमुंडा साइडिंग में 11:25 बजे के बाद रेलवे के तकनीकी अमले के द्वारा अपने प्रयासों से मालगाड़ी के इंजन को सामान्य स्थिति में कर लिया गया । इस बारे में उच्च अधिकारियों को वस्तुस्थिति की जानकारी दे दी गई है।