रायपुर 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। राजधानी के विभिन्न वार्डों में 140 नई राशन दुकानें खोल रही है। संचालन के लिए खाद्य विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए थे। वहीं 140 दुकान के लिए 463 आवेदन मिले है। बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हुआ कि जब राशन दुकान संचालित करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए है।
दूसरी ओर विभाग ने अब संचालन व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए इन आवेदनों स्क्रूटी शुरू कर दी है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि न्यूनतम प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्ड के 500 संख्या के अलावा सामान्य राशन कार्ड संख्या का समानुपातिक संख्या में नए राशन दुकानों में विभाजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों आवेदन पहले 30 अगस्त तक निर्धारित किया था। इसके बाद 15 सितंबर तक आगे बढ़ा दिया।
जानें अभी राशन दुकानों की स्थिति
140 नई राशन दुकान रायपुर नगर निगम में संचालित होगा137 राशन दुकानें अभी रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित277 कुल राशन दुकानें आने वाले दिन में होंगे संचालि]
राशन कार्डों की संख्या
70 वार्डों में 1,31,566 प्राथमिकता
19,252 अन्त्योदय672 निराश्रित83 हजार 43 सामान्य कार्ड2,23,533 हजार कुल राशन कार्डराजधानी में 140 नई राशन दुकान संचालित की जाएगी। इसके लिए आवेदन आनलाइन, डाक के माध्यम से आमंत्रित किए थे। अभी 463 आवेदन मिले है। सभी आवेदनों की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच होते ही आवंटन कर दिया जाएगा। –
[metaslider id="347522"]