युवक से ढाई किलो वजनी 16 इंच लंबे हाथी के दो दांत जब्त

रायगढ़ 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । हाथी दांत की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते एक युवक को काशीराम चौक के यात्री प्रतीक्षालय के पास जूटमिल चौकी पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से हाथी के दो दांत जब्त किए गए हैं। जब्त दांत करीब ढाई किलो वजनी और 16 इंच लंबे हैं। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई है।

प्रतिदिन की तरह शाम चौकी जूटमिल क्षेत्र के दुर्गा पंडाल, प्रमुख चौंक-चौराहो पर जूटमिल पुलिस के जवान सुरक्षा, जांच व्यवस्था में लगे थे। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव भ्रमण पर थे। शाम करीब सात बजे चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक साड़ी में हाथी दांत लपेट कर कांशीराम चौंक के पास यात्री प्रतीक्षालय में ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

चौकी प्रभारी जूटमिल ने एसपी अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी लखन पटले तथा सीएसपी योगेश पटेल को इससे अवगत कराया । एसपी द्वारा सायबर सेल के स्टाफ को भी आरोपित का घेराबंदी करने चौकी स्टाफ का सहयोग करने कहा गया। मौके पर संदेही राजकुमार उर्फ पिंटू खटर्जी मिला। उसके पास रखे प्लास्टिक थैला की तलाशी लेने पर हाथी के दो दांत पाए गए।

आरोपित राजकुमार उर्फ पिंटू खटर्जी पिता मुकुंद खटर्जी (28) कबीर चौक अंबेडकर नगर डीपापारा हनुमान मंदिर चौकी जूटमिल जिला रायगढ़ के कब्जे से 16 इंच लंबा और पांच सेमी गोलाई तथा 16 इंच लंबा और चार सेमी गोलाई वाला 2.370 किलो जवनी दांत जब्त किया गया। इसकी कीमती चार लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपित ने कहां से हाथी दांत लाया इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आरोपित के विरूद्घ चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में धारा 44, 49(ख)(1)(क), 51 वन प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]