विजयदशमी के अवसर पर भारी भीड़ भाड़ के दौरान एक युवक की मौत,गांव में चाकूबाजी का हल्ला

कोरबा 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसमा से सक्ती जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार को विजयदशमी के अवसर पर भारी भीड़ भाड़ के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम बिट्टू केवट निवासी मंडी पारा भैसमा बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों में इस बात का हल्ला है कि दशहरा की रात भीड़ भाड़ में किसी ने उसके पेट के बगल के हिस्से में धारदार हथियार घुसा दिया और भाग निकला। घटना रात 9-10 बजे के बीच की है।

इधर दूसरी और पूरे मामले में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि इस तरह की हमला संबंधी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस पूरे समय आसपास मौजूद थी। टीआई ने बताया कि मृतक बिट्टू केवट और उसका साथी अक्षय टंडन दोनों शराब पिये थे और साइकिल से जा रहे थे कि बिट्टू केवट सड़क पर गिर पड़ा और उठ नहीं सका। वह शराब के भरपूर नशा में था।

सड़क के किनारे बेसुध पड़े बिट्टू को किसी अज्ञात बाइक के चालक ने टक्कर मार दी और बिट्टू के पेट के बगल में गंभीर चोट लग गई, इस चोट की वजह से उसकी मौत होना बताया जा रहा है। इधर अक्षय द्वारा बिट्टू के परिजन को सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचे। घायल युवक के संबंध में डायल 112 की टीम को सूचना मिली तो उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले बिट्टू की मौत हो चुकी थी। बहरहाल बिट्टू का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक आधार पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर विवेचना को आगे बढ़ाया जाएगा।