रायपुर 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। बीते छह माह में पेट्रोल 14.10 रुपये महंगा हुआ है और डीजल की कीमतों में 14.02 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सात ही अक्टूबर के इन 15 दिनों में ही पेट्रोल 3.12 रुपये महंगा हुआ है और डीजल की कीमतों में 3.97 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
शुक्रवार 15 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 102.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.47 रुपये प्रति लीटर बिकी। इन दोनों के बीच का अंतर भी घटकर 1.51 रुपये हो गया है। पंप संचालकों का कहना है कि कीमतों की बढ़ोतरी से पेट्रोल की खपत में तो फर्क नहीं आया है,लेकिन डीजल की बिक्री थोड़ी घट गई है। इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही दोनों के बीच का अंतर भी कम हो गया है। इसे देखते हुए उन क्षेत्रों में डीजल की खपत ज्यादा हो रही है,जहां कीमतें थोड़ी कम है।
15 अप्रैल
पेट्रोल-88.88 रुपये
डीजल-87.45
एक अक्टूबर
पेट्रोल-99.86
डीजल -97.50
15 अक्टूबर
पेट्रोल-102.98
डीजल-101.47
बेडर्शीट फैक्ट्री मान सरोवर में एक्सपो शुरू
पंडरी टेक्सटाइल मार्केट स्थित बेडर्शीट फैक्ट्री मानसरोवर में एक्सपो शुरू हो गया है। यहां ग्राहकों को होम फर्निशिंग, हैंडलूम व नाइटवियर की विशाल रेंज मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह एक्सपो चार नवंबर तक चलेगा। साथ ही होम फर्निशिंग, हैंडलूम एवं नाइट वियर का एक्सक्लूसिव शोरूम मानसरोवर का पिछले दिनों नारायणपुर में भी शुभारंभ हुआ। उक्त प्रदर्शनी में मानसरोवर द्वारा होम फर्निशिंग,हैण्डलूम एवं नाईटवियर की विशाल रेंज को प्रस्तुत किया गया है। जहा उपभोक्ताओ को होलसेल डिपो एवं फैक्ट्री आउटलेट प्रोडक्ट के माध्यम से अपने मन पंसन्द प्रोडक्ट प्राप्त होंगे।
[metaslider id="347522"]