रायगढ़। वर्ष 2021-22 में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न खेलों का आयोजन प्रारंभ हो चुका है । राज्य स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर पुलिस रेंज के साथ ही छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कि मध्य रेंज, उत्तर रेंज, दक्षिण रेंज व पुलिस मुख्यालय की टीमें सम्मिलित होंगे। इस खेल आयोजन में वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे वूशू, ताइकांडो आदि खेल शामिल है।
पहले रेंज स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके बाद रेंज स्तर से गठित टीम रायपुर खेल मैदान में राज्य स्तरीय खेलों में अपनी चुनौती पेशी करेंगी ।
इसी क्रम में रायगढ़ पुलिस की कबड्डी टीम बिलासपुर रेंज में आयोजित हुये कबड्डी के मैच में 3 जिलों की टीम को हराकर फाइनल मैच में मुंगेली की कबड्डी टीम पर विजयी रही । रायगढ़ पुलिस टीम के सभी खिलाड़ियों का चयन रेंज स्तर पर गठित में के लिये किया गया है , आगे रेंज की कबड्डी टीम रायपुर राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने जाएगी, जहां अलग-अलग रेंज की टीमों से कबड्डी टीम की भिड़ंत होगी । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा रायगढ़ पुलिस कबड्डी टीम के खिलाड़ी जगमोहन ओग्रे, चंद्र कुमार बंजारे, पुष्पेन्द्र सिदार, यदुराम सिदार , पुरूषोत्तम सिदार, सोहन यादव, हेमलाल सिदार, निर्दोष लकड़ा, घसिया निषाद, अनिरुद्ध बैरागी, उत्तम सारथी, गोविंद पटेल को आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दिया गया है ।
[metaslider id="347522"]