नई दिल्ली. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. भारत सरकार के कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी और एक मिनिरत्न कंपनी, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में स्थित अपने खदान क्षेत्र में ग्रुप सी के पदों और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के जरिए कुल 211 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और अभ्यर्थी 20 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे.
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास माइनिंग सरदार का वैध प्रमाण-पत्र या माइनिंग व माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा और डीजीएमएस से जारी संबंधित प्रमाण-पत्र होना चाहिए.
वहीं, सर्वेयर (माइनिंग) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मैट्रिकुलेशन के साथ डीजीएमएस से जारी सम्बन्धित प्रमाण-पत्र होना चाहिए या माइनिंग व माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 11 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
[metaslider id="347522"]