बरपाली:- मड़वारानी पहाड़ में पेयजल की व्यवस्था हेतु भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री अजय कंवर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा को पत्र लिखा जिसमें मड़वारानी पहाड़ में दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं को जो पेयजल की समस्या होती है उससे अवगत कराया है कंवर ने कहा कि वर्तमान में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है,सभी दार्शनिक स्थलों पर श्रद्धालु दर्शन करने जा रहे हैं ।कोरबा जिले के बरपाली तहसील अंतर्गत स्थित मड़वारानी पहाड़ में स्थित मां मड़वारानी मंदिर में प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में जवारा बोया जाता है एवं ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाती है जिसके दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचते हैं जिससे मड़वारानी पहाड़ में श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण लोगों में आक्रोश है लोगों का कहना है,
कि पिछले कई सालों से मड़वारानी को ट्रस्ट बनाने की बात सुनने में आ रही है लेकिन ना तो मड़वारानी ट्रस्ट बना और ना ही यहां किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई वर्तमान में मां मड़वारानी मंदिर को समितियों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके द्वारा व्यवस्था की जाती है फिर भी हर वर्ष दुकानदारों को एवं श्रद्धालुओं को पेयजल की बहुत ही समस्या होती है। मड़वारानी एक प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल है जहां मां मड़वारानी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ महिलाओं एवं बच्चों को लेकर आते हैं और यहां पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें बहुत ही समस्या होती है। मड़वारानी पहाड़ के इस समस्या को देखते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री अजय कंवर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा को पत्र लिखा है और मड़वारानी पहाड़ में पेयजल की व्यवस्था हेतु त्वरित कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया है ताकि श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या ना हो।
[metaslider id="347522"]