1 नवम्बर को जिला स्तर पर राज्योत्सव का होगा आयोजन

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिला मुख्यालय में एक नवंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी के संबंध में रूपरेखा तैयार करने कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कल समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिए। बैठक में राज्योत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन एवं विभिन्न विभागों में विशेष उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित करने के संबंध में रूपरेखा तैयार की जाएगी। बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में एक नवंबर को राज्योत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। विगत वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों ने एक दिवसीय शालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। एक नवंबर को जिला मुख्यालय के सभी शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में रात्रि को विद्युत रोशनी की जाएगी।