युवक ने ही सिलबट्टे से सिर कुचलकर की थी महिला की हत्या, गिरफ्तार

महासमुंद 12 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अजगरखार में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा ली है। आरोपी गांव का ही युवक निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । हत्या की वजह आरोपी ने सामान खरीदने के दौरान विवाद किए जाने को बताया जिससे गुस्से में आकर उसने उनके सिर पर सीलबट्टा से वार कर हत्या कर दी।

पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले ने बताया कि 10 अक्टूबर को ग्राम अजगर खार में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था। मामले में बसना थाना प्रभारी और उनकी टीम ने पूछताछ की । भंवरपुर चौकी प्रभारी तथा साइबर सेल की टीम, डाग स्क्वायड भी घटनास्थल पर पतासाजी करने के लिए गांव पहुंची थी। घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने के दौरान सूत्रों से पता चला कि प्रार्थी के घर के आसपास कुछ लोग घूम रहे थे तथा दुकान में कुछ सामान लेने आए थे पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई जिसमें घर के समीप रहने वाला युवक दिनेश यादव को जगदीश साहू के घर से डरे सहमे हुए बाहर निकलते देखना बताया गया

जिसके आधार पर दिनेश यादव को तलाश कर पकड़ा गया और पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपराध करना कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका की किराना दुकान है। दुकान बंद होने पर वह सामान लेने घर पहुंचा। रितिका सुंदरी के घर में घुसने का विरोध करने पर पास में रखे सिलबट्टे से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिरकर चिल्लाने लगी। इसी बीच वह साड़ी को खींचकर उसके गले में बांध दिया तथा हत्या कर दी और आलमारी से 11 हजार रुपए लेकर भाग गया। कार्रवाई में बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर, चौकी प्रभारी भंवरपुर उमाकांत तिवारी सहित साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत शामिल रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]