बैंकों से लोन लेकर होगा सड़क निर्माण , 5400 करोड़ में बनेंगी तीन हजार किमी सड़कें

रायपुर 12 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । प्रदेशभर में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के बड़े प्रोजेक्ट पर छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम (सीआरडीसी) राज्योत्सव के तुरंत बाद यानी नवंबर से काम शुरू करने जा रहा है। प्रोजेक्ट इसलिए बड़ा है क्योंकि पहली बार सभी 28 जिलों में एक साथ 3085.51 किमी सड़कों के साथ-साथ जरूरी पुल-पुलिया का काम शुरू होगा। इन सड़कों के निर्माण में 5400 करोड़ खर्च होंगे, लेकिन छोटे-छोटे गांवों को मुख्य ग्रामीण सड़कों से जोड़ने की तैयारी है।

सीआरडीसी पांच बैंकों से कर्ज लेकर फंड का इंतजाम कर रहा है। हर जिले में इनके लिए काम मंजूर हो गए और टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सीआरडीसी को सड़क बनाने की पहली बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए निगम ने बजट मंजूर कर लिया है। सीआरडीसी इस प्लान पर सालभर से काम कर रहा था।

इसमें पांच बैंकों से लोन की प्रक्रिया भी शामिल थी। इस लोन पर सरकार ने गारंटी दी है कि मामूली ब्याज दर से पैसे लौटाए जाएंगे।यह काम अलग-अलग जिलों में ग्रामीण इलाकों की सहूलियत से तो जुड़ा ही है, रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर जैसी शहरी सड़कें भी शामिल की गई हैं।

सीआरडीसी ने सभी जिलों को मिलाकर 492 सड़कों का प्लान फाइनल किया है। सभी सड़कें अलग-अलग पैच में बननी हैं। सबसे ज्यादा 292 किमी सड़कें और इन पर जरूरी पुल-पुलिया का निर्माण रायगढ़ जिले के लिए मंजूर किया गया है। जहां तक स्वीकृत कार्यों की संख्या का सवाल है, दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 47 प्रोजेक्ट फाइनल हुए हैं और 213 किमी लंबी नई सड़कें बनेंगी।

गौरेला-पेंडा-मरवाही जिले (जीपीएम) में सबसे कम एक ही सड़क बनेगी, लेकिन यही 28 किमी लंबी होगी। इसी तरह, कई जिलों में प्रोजेक्ट कम हैं, लेकिन सड़कें भी लंबी हैं और वहां पुल-पुलिया पर भी बड़ी रकम खर्च होनी है। वहीं राजधानी के रायपुरा, डंगनिया एवं डीडीनगर में अंदर सड़क निर्माण, डामरीकरण एवं कंक्रीटीकरण का काम 5 किमी तक होगा। इसी तरह, रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत सिर्फ एक सड़क भाठागांव-भर्रीखाट पहुंच मार्ग बनेगा। इस पूरे प्लान में रायपुर उत्तर की कोई सड़क नहीं है।

रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक सात सड़कें बनाई जाएंगी। रायपुर पश्चिम में तीन सड़कें बनेंगी लेकिन दक्षिण में एक ही सड़क को मंजूरी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी रोड से अमलीडीह तालाब के पास मारुति रेसीडेंसी तक करीब 2 किमी और टेमरी बायपास मार्ग का भी 2 किमी के पैच का चौड़ीकरण होगा।

इसी तरह, मोवा दलदल सिवनी-उरकुरा मार्ग, भाठागांव-भर्रीखाट पहुंच मार्ग, माना हाईस्कूल से नई बस्ती मार्ग, माना-बोरियाकला-सेजबहार-दतरेंगा मार्ग और देवपुरी-अमलीडीह मार्ग का चौड़ीकरण करके नए सिरे से किया जाएगा। रायपुर पश्चिम में भी हीरापुर जरवाय क्षेत्र में यदुवंशी चौक से नहर किनारे जरवाय-अटारी मार्ग तक पुल-पुलिया सहित ढाई किमी की नई सड़क बनेगी। पहाड़ी चौक से अंबेडकर चौक होते हुए ओवरब्रिज तक डेढ़ किमी टू-लेन सड़क बनेगी।

टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में
अगले महीने से राज्यभर में सड़क व पुल-पुलिया निर्माण का काम शुरू होगा। टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 3 हजार किमी की सड़कें डेढ़ साल में तैयार करने की योजना है।
-हिमशिखर गुप्ता, एमडी-सीजीआरडीसी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]