उरगा पुलिस ने कुख्यात चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी के कई मामलों में संलिप्त शातिर 4 चोर गिरफ़्तार

कोरबा 11 अक्टूबर (वेदांत समाचार) उरगा पुलिस ने कुख्यात चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है वो उनके खिलाफ उरगा थाने में चोरी के कई मामलों को दर्ज है। जिसमे पुलिस नर शातिर 04 चोर गिरफ़्तार किया है। उरगा के तीन अलग अलग जगह से 03 मोटर सायकल , क़ीमती 75000 रुपये जप्त भी किया है।जो शास हाई स्कूल जर्वे से 03 नग प्रोजेक्टर क़ीमती 30000 रुपये जुमला क़ीमती 105000 रुपये चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ़्तार किया है।

भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में चोरी के अपराधों पर तत्काल कार्रवाही करने निर्देश पर आज दिनांक 11.10.2021 को ज़रिये मुखबीर सूचना मिला की कुछ लोग मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक तलास कर रहा है की सूचना पर तस्दीक़ करने पर आरोपी संजु , सूरज , परस, रामकुमार को सक्ती से पूछताछ करने पर बताया की अक्टूबर नवम्बर 2020 में शास. हाई स्कूल जर्वे से सभी मिलकर 03 नग प्रोजेक्टर , 01 नग बाक्स, चोरी कर आपस में सभी एक एक समान बाटना , 04 माह पूर्व उरगा बस्ती से एक मोटर सायकल होंडा साइन क्रमांक सी जी 12 ए ए 2761 को चोरी कर ले जा रहे थे की रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी देखकर रेलवे क्रासिंग के पास छोड़कर भाग गये।, 2020 के दिसम्बर माह में बरपाली शराब दुकान के पास खड़ा CD Delux मोटर सायकल क्रमांक CG 10 FA 8772 काला नीला रंग को चोरी को चोरी कर लिया। 02 माह पूर्व ग्राम कथरीमाल के एक घर से मोटर सायकल बजाज डिस्कवर CG12 AA 4672 को चोरी कर आरोपी अपने पास रखा था ।

उपरोक्त सभी आरोपीगण मिलकर लगातार मोटर सायकल एवं स्कूल में चोरी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 218/2021 धारा 457,380,34 भा द वी एवं 41(1-4) / 379,34 भा द वी क़ायम कर उक्त सभी आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक उनि रहस लाल डहरिया, आ . हितेश राव , राजकुमार साहू , आनंद पुरेना , राहुल का सराहनीय भूमिका रही।

आरोपियों के नाम –

1.आरोपी संजु बिंझवार पिता प्रेमलाल बिंझवार उम्र 19 वर्ष निवासी गिटारी थाना उरगा ज़िला कोरबा.

2. सूरज बिंझवार पिता भगत सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन गिटारी थाना उरगा ज़िला कोरबा

3. परस बिंझवार पिता मैकु लाल उम्र 28 वर्ष निवासी गिटारी थाना उरगा ज़िला कोरबा

4. रामकुमार बिंझवार पिता रूपणरायण उम्र 19 वर्ष निवासी गिटारी थाना उरगा ज़िला कोरबा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]