रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा वाद विवाद, भाषण, नाटक एवं नृत्य का कार्यक्रम


कोरबा ,11 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा विकासखंड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के अंतर्गत विद्यालय में वाद विवाद, भाषण, नाटक एवं नृत्य का कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य पी लहरे के निर्देशन एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी राकेश टंडन के मार्गदर्शन एवं पी पी अंचल के मंच संचालन में संपन्न हुआ ।


कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में पटवर्धन खांडे , ममता मांडले अनुज कुमार जांगड़े ने अपना विचार रखा। कार्यक्रम में उत्तम सिंह मरावी,सुशीला टैगोर , संगीता भारद्वाज, निर्मला शर्मा, नरेंद्र कुमार पाटले, शीलू ध्रुव उपस्थित थे। व्याख्याता पी पी अंचल द्वारा नशा मुक्ति एवं तंबाकू निषेध के संबंध में दोहा प्रस्तुत किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी व्याख्याता राकेश टंडन द्वारा विद्यार्थियों को नशा नहीं करने तथा अच्छे से अध्ययन करने के लिए मार्गदर्शन किया गया । नृत्य प्रदर्शनी में कक्षा नवी की छात्राएं प्रथम रही । भाषण प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं से अश्वनी यादव प्रथम, युगल किशोर द्वितीय तथा कुमारी किरण तृतीय स्थान रही । वाद विवाद प्रतियोगिता में श्रद्धा नेताम प्रथम, लता मरावी द्वितीय, अश्वनी यादव तृतीय स्थान पर रहें। नाट्य मंचन में कक्षा नवी के विद्यार्थी प्रथम रहे। सभी प्रतिभागियों को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उतरदा इकाई के प्रभारी राकेश टंडन एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बधाई दी।