जिले में वार्ड पंच के पांच रिक्त पदों के लिए होगा त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव


चुनाव होने वाले पांच गांवो के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 25 अक्टूबर को
मतदाता सूची में संशोधन के लिए दो नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, अंतिम प्रकाशन 25 नवंबर को

कोरबा 11 अक्टूबर 2021/कोरबा जिले के 05 गांवो में वार्ड पंचो के पांच रिक्त पदों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव-2021 आयोजित किया जाएगा। उपचुनाव होने वाले पांच गांवो के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रकाशन के पश्चात निर्वाचक नामावली में किसी व्यक्ति का नाम छुट जाने, अन्य वार्ड में स्थानांतरण, विलोपन या नाम संशोधन के लिए 25 अक्टूबर से दो नवंबर 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। प्रकाशित मतदाता सूची पर दावा आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायतों में नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू ने वार्ड पंच पद के उपचुनाव के लिए रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। विकासखण्ड कोरबा एवं करतला के अंतर्गत होने वाले उपचुनाव के लिए एसडीएम कोरबा तथा विकासखण्ड कटघोरा के गांव में होने वाले उपचुनाव के लिए एसडीएम कटघोरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। अपर कलेक्टर कोरबा को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2021 के अंतर्गत चुनाव होने वाले गांवों में विकासखण्ड कोरबा के ग्राम पंचायत बेला वार्ड क्रमांक 03, तौलीपाली के वार्ड क्रमांक 05 एवं लबेद के वार्ड क्रमांक 17 शामिल हैं। इसी प्रकार उपचुनाव होने वाले गांवो में विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत जर्वे वार्ड क्रमांक 11 में उपचुनाव आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम पंचायत शुक्लाखार वार्ड क्रमांक 02 में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव होगा। निर्वाचक नामावली तैयार करने के निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत दावा आपत्तियां प्राप्त करने के पश्चात नौ नवंबर 2021 को दावा आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। नौ नवंबर तक प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। दावा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील निराकरण आदेश पारित होने के पांच दिवस के भीतर किया जा सकेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 25 नवंबर 2021 को किया जाएगा।