आइपीएल के हर गेंद में लग रहा था दांव, आनलाइन सट्टा खेलने वाले चार पकड़ाए

बिलासपुर। 11 अक्टूबर (वेदांत समाचार) : आइपीएल के चैन्न्ई-मुंबई के बीच चल रहे क्रिकेट में मैच में ऑनलाइन दांव लगाने वाले चार सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से चार हजार नकद जब्त किया है। वहीं, पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से वाईफाई का मॉडम, कंप्यूटर मॉनिटर और मोबाइल जब्त किया है। कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार ने बताया कि आइपीएल मैच के दौरान रविवार की शाम दयालबंद के मधुबन में सट्टा की सूचना मिली। इस पर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मधुबन के पास सटोरिए कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से विशाल मौर्य, कौशल वर्मा, प्रदीप कुशवाहा और वर्तिक सलूजा को पकड़ लिया। सटोरियों के कब्जे से संयुक्त टीम ने चार हजार स्र्पये नकद, कंप्यूटर मॉनिटर, वाईफाई मॉडम मोबाइल जब्त किया है। पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

आठ सटोरिए पकड़ाए, नहीं मिले बड़े खाईवाल

एसपी दीपक झा ने आइपीएल के दौरान शहर में चल रहे सट्टे पर रोक लगाने साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई है। रविवार की रात टीम ने कोतवाली, सिविल लाइन और सिरगिट्टी क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र से दो, कोतवाली से चार और सिरगिट्टी से दो सटोरियों को पकड़ा। वहीं, शहर के सिंधी कॉलोनी और सरकंडा के बड़े सट्टे के अड्डों पर पुलिस की टीम नहीं पहुंच पाई। संयुक्त टीम को सटोरियों के कब्जे से मामूली रकम भी मिली है। इधर बड़े सटोरियों ने शहर के बाहरी क्षेत्र में अपना ठिकाना बना लिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]