शिक्षक संघर्ष मोर्चा एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक संवर्ग के समस्याओं को लेकर डीईओ को सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा/जिले में कार्यरत कर्मचारियों एवं शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान से संबंधित ज्ञापन आज शिक्षक संघर्ष मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा डीईओ कोरबा को ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग (कर्मचारी कल्याण)द्वारा जारी आदेश दिनांक 25/09/ 2021 के अनुसार जिला कलेक्टरों को विभागीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति गठन कर बैठक आयोजन करने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किया गया है उक्त आदेश के परिपालन में आज स्कूल शिक्षा विभाग के मुखिया को भी विभागीय परामर्शदात्री समिति बैठक आयोजन के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया साथ ही जिले स्तर पर विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान पर आवश्यक कार्यवाही करने निम्नलिखित मांग रखते हुए,

जिले में 248 संकुल शैक्षिक समन्यवकों का लंबित नियुक्ति पर आवश्यक कार्यवाही करने स्कूल शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग कोरबा में कार्यरत चतुर्थ वर्ग लघु वेतन भोगी कर्मचारियों का लंबित पदोन्नति पर शीघ्र कार्यवाही कर पदोन्नति प्रदान करने मांग की गई विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ बीआरपी मोहम्मद जावेद जो कि पिछले कई वर्षों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न है जिससे पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में दिव्यांग बच्चों से संबंधित कार्य इनके नहीं रहने पर प्रभावित हो रहा है उक्त कर्मचारी को अविलंब उनके मूल पदस्थ संस्था में कार्यमुक्त करने शिक्षक संघर्ष मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा मांग रखी गई डीईओ जी पी भारद्वाज ने स्पष्ट आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी उक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही किए जाएंगे ।


आज ज्ञापन कार्यक्रम में के आर डहरिया संयोजक छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, प्यारेलाल चौधरी, श्री सुरेश कुमार द्विवेदी संरक्षक, ओमप्रकाश बघेल संयोजक शिक्षक संघर्ष मोर्चा तरुण सिंह राठौर महासचिव, जे पी कोसले, टी आर कुर्रे, नकुल सिंह राजवाड़े, जे आर माहेश्वरी, आर डी केसकर, के पी कुल मित्र, लखन लाल बंजारे एवम भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]