नगरी-धमतरी 10 अक्टूबर (वेदांत समाचार) संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर के निर्देशानुसार दिनांक 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को स्थान- शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05.00 बजे तक संभाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर ‘‘संवर्धन‘‘ आयोजित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि, 24 अक्टूबर को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में आयोजित किये जा रहे संभाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर ‘‘संवर्धन‘‘ में निर्धारित 15 बिन्दुओं पर शिक्षक-शिक्षिकाओं से व्यक्तिगत आवेदन लिये जावेंगें। “संवर्धन” शिविर में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिये दिनांक 11 अक्टूबर से कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के आवेदनों का पंजीयन किया जा रहा है। संबंधित शिक्षक-शिक्षिका एवं कर्मचारी 15 बिन्दुओं से संबंधित अपने आवेदन पत्र दिनांक 22.10.2021 तक जमा कर पंजीयन करा सकते है। शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों से शिविर स्थल पर भी आवेदन लिये जावेंगे। शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की सुविधा हेतु आवेदन पत्रों का पंजीयन बी.ई.ओ.कार्यालय नगरी में किया जा रहा है।
बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि संभाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर ‘‘संवर्धन‘‘ में निर्धारित 15 बिन्दुओं की सूची निम्नानुसार है। सेवा पुस्तिका का अद्ययतनीकरण- समस्त प्रविष्टियाॅं, उच्च परीक्षा/प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने विभागीय अनुमति, मकान,जमीन,वाहन क्रय करने की विभागीय अनुमति, अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, संतानपालन अवकाश आदि की स्वीकृति एवं प्रविष्टियां, वेतन नियमितीकरण, वेतन-वृद्धि, एरियर्स राशि का भुगतान, क्रमोन्नत वेतनमान/समयमान वेतनमान निर्धारण, कोष लेखा एवं पेंशन की टीप का अनुपालन (सेवा पुस्तिका में), अधिक भुगतान की वसूली सुनिश्चितीकरण, जी.पी.एफ.(एडवांस/पार्ट फायनल) आवेदन पत्र का निराकरण, बिना अनुमति/सूचना के तथा दीर्धावधि तक अनुपस्थित कर्मचारियों का अवकाश निराकरण, एनपीएस जमा राशि (एलबी के रूप में संविलियन के पूर्व) हेतु पत्राचार, पंचायत/नगरीय निकाय-वेतन निर्धारण एवं अन्य एरियर्स भुगतान की स्थिति व आवेदन, लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण, कोरोनाकाल में मृतकों के स्वत्व-भुगतान, अर्जित अवकाश, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एनपीएस, अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित आवेदन लिये जावेंगें। संभाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर ‘‘संवर्धन‘‘ में स्थानांतरण, संलग्नीकरण,राज्य शासन से संबंधित नीतिगत मामले,न्यायालयीन निर्णय, माॅंग तथा सुझाव विषयक आवेदन नहीं लिये जायेंगे। संभाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर ‘‘संवर्धन‘‘ शिविर में स्वेच्छा से शामिल होने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं/कर्मचारियों को अपने मूल आवेदन पत्र के साथ समस्या से संबंधित आवश्यक दस्तावेज तथा उच्च कार्यालयों से किये गये पत्राचार की प्रतियाॅं प्रस्तुत करना होगा।
24 अक्टूबर को संभागीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर “संवर्धन” शिविर में सम्मिलित होने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकायें/कर्मचारी अपने आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेंजो के साथ समय पर उपस्थित होंगे। शिविर स्थल में सभी को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा।
संभाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर ‘‘संवर्धन‘‘ की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक 9 अक्टूबर को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में सम्पन्न हुई। बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने शिविर से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देशों को बताया तथा शिविर स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में प्राचार्य मुदित श्रीवास्तव,प्रभा ठाकुर के.एन.पाण्डे,एस.के.प्रजापति,पी.सी.झा महेश्वरी ध्रुव ए.बी.ई.ओ सहित नगरी विकासखण्ड के सभी हाईस्कूल, हायर सेकेडंरी स्कूल के प्राचार्य संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]