25 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा। ओडिशा से पिकअप में एक क्विंटल से ज्यादा गांजा लेकर निकले तस्कर किसी तरह महासमुंद की ओर से घुस तो गए लेेकिन निकल नहीं पाए। गूगल मैप की मदद से तस्कर जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश जाना चाहते थे। बस यहीं धोखा हो गया, क्योंकि दो गुटों में विवाद के बाद कवर्धा में इंटरनेट बंद है। जंगल के रास्ते छिपकर जा रहे तस्कर इंटरनेट बंद होने के कारण रास्ता भटक गए और चिल्फी चेकपोस्ट में फंस गए। पुलिस ने करीब सवा सौ क्विंटल गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत 25 लाख से ज्यादा है। ओडिशा के कंधमाल जिले के अश्वनी कुमार और जतन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बताया कि वे जबलपुर लेकर जा रहे थे। वहां से अलग-अलग एरिया के लिए गांजा डिस्ट्रीब्यूट हो जाता।

दरअसल, गांजा तस्कर जब रास्ता भटककर चिल्फी अंतरराज्यीय बॉर्डर पर पहुंचे तब वहां पुलिस गाड़ियों की जांच में लगी थी। बॉर्डर से हर दिन बड़ी संख्या में एमपी-सीजी और देश के अलग-अलग हिस्सों की गाड़ियां गुजरती हैं। हालांकि छोटी मालवाहक गाड़ियां ज्यादातर एमपी-सीजी पासिंग होती हैं। ओडिशा का नंबर देखकर पुलिस ने रोका। पिकअप में कोई सामान भी लोड नहीं था, लेकिन जांच के दौरान पश्चिम बंगाल पासिंग का एक और नंबर प्लेट मिला। इससे पुलिस का माथा ठनका, क्योंकि कवर्धा में विवाद के बाद पहले ही पुलिस अलर्ट है। जांच की गई तो डाला में वेल्डिंग कर कोई शीट जोड़ने का शक हुआ। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद इसे हटाया गया, तब जाकर अलग-अलग 123 पैकेट में रखा गांजा बरामद हुआ।