राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना राशि स्वीकृत

दंतेवाड़ा 8 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत जिले के जनपद पंचायत कटेकल्याण से 4, नगर पालिका दन्तेवाड़ा से 2 एवं नगर पंचायत बारसूर से 1 कुल 7 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये के मान से कुल 1 लाख 40 हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से विगत 5 अक्टूबर को भुगतान किया गया। इस योजना के तहत परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी कमाई से पूरा परिवार का गुजारा चलता है की आकस्मिक मृत्यु होने पर 20 हजार रू. एक मुश्त प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।

उप सचालक पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग दन्तेवाड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कटेकल्याण से ग्राम बडे़गुडरा निवासी देवे करतामी, ग्राम बड़ेलखापाल निवासी सोनादई, ग्राम मारजूम निवासी ललीता नाग, ग्राम सूरनार निवासी सन्नो कवासी, नगर पालिका दन्तेवाडा से वार्ड क्रमांक-7 निवासी मंगला नेताम, वार्ड क्रमांक- 9 निवासी छन्नी अतरा एवं नगर पंचायत बारसूर से वार्ड क्रमांक 7 निवासी लक्ष्मी बाई नाग को 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]