महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिले के पिथौरा में आयोजित एक दशगात्र कार्यक्रम में भोजन करने के बाद बच्चे समेत बड़ी संख्या में लोगों की तबियत बिगड़ गई. दशगात्र में खाना खाने के बाद करीब 100 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. एकाएक इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबियत बिगड़ने से इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, अंन्शुला गांव की सरपंच गीतांजली साहू की सासू मां के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने लोग पहुंचे थे. भोजन करने के बाद करीब 100 लोगों के बीमार होने की खबर सामने आ रही है.वहीं अकेले पिथौरा के सरकारी अस्पताल में 40 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. माना जा रहा है कि फिलहाल फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]