SC ने लिया लखीमपुर खीरी हिंसा का स्वत: संज्ञान, CJI की अध्यक्षता वाली बेंच आज करेगी सुनवाई

लखीमपुर 7 अक्टूबर ( वेदांत समाचार) : सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी कांड का स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ इस मामले में आज गुरुवार को सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली अन्य दो न्यायमूर्ति शामिल हैं.  इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए. 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई घटना के संबंध में गृह मंत्रालय और पुलिस को निर्देश दिया जाए कि एफआइआर दर्ज कर मंत्री के आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया जाए. दो वकीलों की ओर से दायर इस याचिका में यह भी मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में  लखीमपुर खीरी कांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो, जिसमें सीबीआई को भी शामिल किया जाए

क्‍या है लखीमपुर खीरी का मामला?
लखीमपुर खीरी से दो बार के सांसद और वर्तमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के विरोध में रविवार को आंदोलित किसानों ने उनके (टेनी) पैतृक गांव बनवीरपुर में आयोजित एक समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जाने का विरोध किया. इसके बाद भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. प्रदर्शन कर रहे किसानों के पक्ष से 4 लोगों की मौत जीप की चपेट में आने से हुई, जबकि जीप के ड्राइवर और उसमें बैठे 3 भाजपा कार्यकर्ताओं को उग्र किसानों की भीड़ ने पीटकर मार डाला.

केंद्रीय मंत्री के बेटे पर क्या आरोप है?
किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा जिस एसयूवी में सवार था, उसी ने किसानों को कुचल दिया जिसमें चार किसानों की मौत हो गई. हालांकि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे ने आरोपों को निराधार बताया है. मंत्री के बेटे का कहना है कि वह जीप में नहीं मौजूद थे, बल्कि घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर बनवीरपुर में आयोजित दंगल में व्यवस्थाएं देख रहे थे. इधर घटना को लेकर यूपी ​​की सियासत में बवाल मचा हुआ है. विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]