दूर होगी बिजली की समस्या…. आ गया 40 एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर

कोरबा 7 अक्टूबर ( वेदांत समाचार): शहर में बिजली गुल की समस्या काे देखते हुए पत्थलगांव से पावर ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है। बुधवार दाेपहर काे यह काेरबा पहुंच गया। इसे स्विचयार्ड परिसर तक पहुंचा दिया गया है, जिसे अभी तक वाहन से उतारा नहीं जा सका है।

ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारी इस पावर ट्रांसफार्मर के इंस्टालेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे। इसे 40 एमवीए की एक खराब ट्रांसफार्मर की जगह लगाया जाएगा। इस ट्रांसफार्मर काे लगाने के बाद लाेड शेडिंग के कारण हाेनी वाली पावर ट्रिपिंग की समस्या दूर हाेने की उम्मीद है। डीएसपीएम प्लांट के स्विचयार्ड में 40-40 एमवीए के दाे ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनाें खराब है। ऐसे में यहां एक चालू ट्रांसफार्मर पर ही पूरे मुख्य शहर की बिजली व्यवस्था का भार है। दूसरी तरफ लाेड कम ज्यादा हाेने की स्थिति में अलग-अलग फीडराें की पावर सप्लाई अक्सर बंद करनी पड़ती है।

इसके चलते आम लाेगाें के साथ शहर के व्यवसायियाें काे भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवरात्रि पर्व व आगे और त्याेहारी सीजन काे देखते हुए बिजली व्यवस्था काे लेकर और अधिक चिंता बनी हुई है। इसलिए पत्थलगांव से 20 एमवीए का ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता अश्वनी कुमार गाेपवार ने कहा कि बिजली समस्या काे देखते हुए ट्रांसफार्मर जल्द लगाने काेशिश की जा रही है, ताकि लाेगाें की परेशानी कम हाे। इससे लोड शेडिंग की दिक्कत कम हो सकेगी। पत्थलगांव से पावर ट्रांसफार्मर काे लाने के लिए पहले रुट सर्वे किया गया था। इसके बाद उसे पायलट वाहन की निगरानी में काेरबा स्विचयार्ड तक लाया गया। यह उकरण काफी वजनी हाेता है। खराब सड़क पर उपकरण के खराब हाेने की आशंका रहती है। इसे देखते हुए इसे अलग-अलग हिस्साें में वाहन पर लाेड कर पत्थलगांव से काेरबा तक लाया गया। ट्रांसफार्मर के पहुंचने पर वितरण विभाग व ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारी भी निरीक्षण को पहुंचे थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]