ग्राहक सेवा केंद्र में चेक जमा किया, खाता में नहीं आई रकम

0 भटक रही वृद्धा ने थाना मेें की शिकायत

कोरबा-बांगो, 6 अक्टूबर ( वेदांत समाचार) । ग्राहक सेवा केंद्र में चेक जमा कराने वाली वृद्धा के खाते में यह राशि जमा नहीं दर्शायी जा रही है। उक्त राशि के संबंध में उसे कोई संतोषप्रद जवाब भी नहीं मिल रहा है, जिससे परेशान होकर बांगो थाना एवं एसपी कार्यालय आकर उसने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता चंदा बाई कुरुम पति राम साय पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पनगवां जलके की रहने वाली है। इसके मुताबिक 28 जुलाई 2021 को उसने कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में अभिषेक के पास 31 हजार रुपए का चेक जमा किया था।

यह राशि उसके बैंक खाता में जमा नहीं दिख रहा है और उस पैसा का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। पीड़िता ने जो बैंक खाता की जानकारी दी है उसमें 12 फरवरी 2017 के बाद कोई भी राशि जमा नहीं होना दर्शा रहा है। चंदा बाई ने बांगो थाना प्रभारी से 24 सितंबर 2021 को लिखित शिकायत कर उक्त विषय पर जांच करके एफआईआर का आग्रह किया है। किसी तरह की जांच/कार्यवाही न होने पर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुन: शिकायत दर्ज कराई है।