गुरु घासीदास केंद्रीय विवि आज शाम पांच बजे जारी करेगा प्रवेश परीक्षा का परिणाम

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विवि परीक्षा विभाग छह अक्टूबर की शाम पांच बजे ई-वीइटी यानी विवि प्रवेश परीक्षा का प​रिणाम घोषित करेगा। देशभर के 16 हजार 663 छात्र-छात्राओं ने अपने घर से पर्चा हल किया था। जिन्हे अब परिणाम का इंतजार है।

शिक्षण सत्र 2021-21 में प्रवेश के लिए सबसे अधिक बीएड की एक सीट पर 39 दावेदार हैं। इसी तरह बी फार्मा की एक सीट पर 27 दावेदार हैं। बीएससी ऑनर्स एंथ्रोपोलॉजी बायोटेक्नॉलॉजी, फिजिक्स, मैथेमेटिक्स में पांच से छह दावेदार एक व सीट पर हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 11 अक्टूबर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। केंद्रीय विवि के 32 विभागों की 3 हजार 365 सीटों पर प्रवेश के लिए 18 हजार 471 छात्रों ने पंजीयन कराया था।

विवि के आनलाइन परीक्षा में कुछ छात्रों को तकनीकी दिक्कतों का भी सामना करना पडा था जिसके कारण कई वंचित भी हो गए। दिव्यांग छात्रों के लिए समय से निर्देश जारी नहीं हुए। जिस विभाग में सीट नहीं थी, सीयू ने उसमें पीएचडी के लिए आवेदन मंगा लिए। अब भी परिणाम का इंतजार है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]