छत्तीसगढ़: मानसून की विदाई से पहले प्रदेश के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में एक बार फिर बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में सुबह से हल्के बादल छाए हुए थे. अब रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश में बारिश होने की वजह मानसून की विदाई बताई जा रही है. मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर तक मानसून की विदाई संभावित है. जिस वजह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

बारिश को लेकर मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक उपरी हवा का चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में काफी मात्रा में नमी आ रही है.

इस वजह से 5 और 6 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना बन रही है. हालांकि एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावनाएं भी है, लेकिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन संभावित नहीं है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]