मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खुद न करें इलाज, युवक को हुई ये गंभीर बीमारी

जबलपुर, 4 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवा के सेवन से डेंगू के मरीज के रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ गई और वह ब्लैक फंगस की चपेट में आ गया है। डेंगू के उपचार में मरीज की यह असावधानी उसकी सेहत पर भारी पड़ गई। फिलहाल वह डेंगू से स्वस्थ हो चुका है परंतु दोनों आंखें ब्लैक फंगस की चपेट में आ गईं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में ब्लैक फंगस से राहत के लिए आपरेशन की तैयारी की जा रही है। संभवत: जिले का यह पहला मामला है, जब डेंगू का मरीज ब्लैक फंगस की चपेट में आया है। मरीज की उम्र करीब 40 वर्ष है जो जबलपुर का निवासी है। मेडिकल में अब भी ब्लैक फंगस के 15 मरीज उपचाररत हैं।

घर पर रहकर उपचार के दौरान लाल हुई आंखें : मेडिकल के चिकित्सकों ने बताया कि आंखों में ब्लैक फंगस से ग्रस्त मरीज घर पर रहकर डेंगू का उपचार करवा रहा था। शुरुआती दौर में वह ओवर द काउंटर खरीदी गई दवा को सेवन करता रहा। जिसके बाद बस्ती में रहने वाले किसी चिकित्सक से उसने उपचार कराया। उपचार के दौरान उसे संभवत: ऐसी दवाएं दी गईं जिनके सेवन से रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ गई थी। शुगर बढ़ने का दुष्प्रभाव दोनों आंखों में ब्लैक फंगस के रूप में सामने आया। आंखें लाल होने के बाद मरीज ने मेडिकल में परामर्श लिया और ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई।

फैक्ट फाइल :

मेडिकल कालेज अस्पताल में ब्लैक फंगस के 260 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है।

-230 मरीज ब्लैक फंगस से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

-ब्लैक फंगस के 15 मरीज भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।

-ब्लैक फंगस के 189 मरीजों का आपरेशन कर बीमारी से राहत दिलाई गई।

-ब्लैक फंगस की आशंका पर 11 सौ मरीजों की नेजल एंडोस्कोपी की जा चुकी है।

ब्लैक फंगस के उपचार के लिए मेडिकल पहुंचे 40 मरीजों की मौत हो चुकी है।

-जान गंवाने वाले मरीज पूर्व में कोरोना से संक्रमित रहे।

-कोरोना संक्रमण की वजह से फेफड़े कमजोर हो गए थे जो मौत की वजह बनी।

इनका कहना है :

छद्म चिकित्सक से उपचार व ओवर द काउंटर खरीदी जाने वाली दवाओं के सेवन से डेंगू मरीज को ब्लैक फंगस होने की संभावना सामने आई है। वे दवाएं जिनसे रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ती है, डेंगू के उपचार के दौरान मरीज ने उनका सेवन किया होगा। लिहाजा वह ब्लैक फंगस की चपेट में आ गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]