बर्दाश्त नहीं की जाएगी कार्रवाई में ढील
रायपुर । कवर्धा की घटना को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि कार्रवाई में किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि घटना के जिम्मेदार दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वे किसी भी समाज या पार्टी से संबंद रखते हों।
इसके साथ मंत्री अकबर ने सभी वर्ग से शान्ति व सौहार्द बनाने अपील की है। उन्होंने कहा कि निजी विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि कवर्धा में दो लोगों के बीच आपसी विवाद के बाद मारपीट हुई। मामले ने बाद में साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात है।
घटना की जानकारी लगते ही अकबर ने फौरन कलेक्टर, आईजी और एसपी से बात की। मंत्री अकबर ने अधिकारियों को साफ कहा कि इस मामले को ज़रा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बड़े अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजूद रहने और बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे समय हालात पर नज़र बनाये रखी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से हर पल की रिपोर्ट देते रहने को कहा।
अकबर ने अधिकारियों से साफ कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा ना जाए चाहे वो किसी का भी करीबी हो या कितना ही रसूखदार हो। उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई हो।
[metaslider id="347522"]