उधर मिल रही पैसेंजर-लोकल, यहां चल रही महंगी स्पेशल

कोरबा04 अक्टूबर (वेदांत समाचार)  कोरोना संक्रमण को लेकर परिस्थितियां लगभग पूरी तरह सामान्य हो चली हैं, पर रेल यात्रियों के लिए संकटकाल खत्म नहीं हुआ। अन्य रूटों पर मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरु कर हो गया, पर कोरबा की ट्रेनें अब भी स्पेशल बनाकर चलाई जा रहीं। स्थिति बदलने के बाद भी एक मात्र मेमू स्पेशल में ही यह सुविधा मिल रही

एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की सेवा शुरू कर यात्रियों को लाभ दिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने से रेल के सस्ते सफर में भी लोग महंगा किराया देने विवश हो रहे हैं।वर्तमान में कोरबा से एक ही मेमू लोकल है और वह भी स्पेशल ट्रेन के रूप में सुबह चलाई जा रही है, जो शाम को वापस आती है। इसके अलावा विशेष बनाकर चलाई जा रही ट्रेनों में कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस सप्ताह में केवल चार दिन और कोरबा-अमृतसर के बीच भी स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही। कोरबा से डोंगरगढ़ चलने वाली लोकल ट्रेन का परिचालन कोरबा से पुन: शुरू करने की जरूरत जिले के यात्रियों के लिए जरूरी हो चला है। प्रतिदिन सफर पर रेल माध्यम का सहारा लेने वाले इन यात्रियों में शिक्षक, मजदूर समेत सबसे ज्यादा आम वर्ग ही शामिल है।

लंबी दूरी की यात्रा के लिए ज्यादातर ट्रेनों में कंफर्म टिकट लेना ही जरूरी है। वर्तमान में चलाई जा रही इन विशेष ट्रेनों में यात्रियों की जेब पर सामान्य से अत्यधिक भार पड़ रहा है। संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर हुए लाकडाउन के चलते आम लोगों को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। वर्तमान में ढाई से तीन हजार यात्री एक्सप्रेस के साधारण कोच व पैसेंजर ट्रेनों के हिस्से में रहे, जो वर्तमान में चल रही केवल एक मेमू लोकल पर निर्भर से हो गए हैं। महंगाई के दौर में घर के बिगड़ते बजट के बीच स्पेशल बनकर चल रही शेष ट्रेनों का अधिक किराया उनकी चिंता बढ़ा रहा।

रायपुर-बिलासपुर व डोंगरगढ़ के बीच चला रहेकोरबा से ट्रेन संख्या 68733-34 मेमू के रैक को 08728 बनाकर रायपुर से बिलासपुर के बीच व ट्रेन संख्या 68731-32 मेमू लोकल, जो बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर के बीच चलती है, उस रैक को 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू बनाकर चलाया जा रहा। पर कोरबा के लिए मंडल के अधिकारियों को बोेर्ड की अनुमति मांगनी पड़ रही। इसी तरह ट्रेन संख्या 58203-04 गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर की पांच रैक है, जो एक ही दिन में अलग-अलग रूट पर चलाई जाती हैं। इसकी एक रैक को वह भी बिलासपुर-रायपुर के बीच ही चलाई जा रही, पर चार रैक को नहीं चलाया जा रहा। इससे जिले के यात्रियों को रायपुर से वापसी में एक और ट्रेन मिलती थी।

ट्रेन में उरगा जाएं या बिलासपुर, किराया 50 रुपयेस्पेशल ट्रेन के रूप में चलने से लोकल में भी एक्सप्रेस का किराया लोगों को देना पड़ रहा है। एक बार ट्रेन में बैठ गए तो दस किलोमीटर दूर उरगा तक भी जाने के लिए 50 रुपये की टिकट करानी पड़ रही, जबकि यही किराया 100 किलोमीटर दूर बिलासपुर के लिए भी है। आम यात्रियों के लिए यह काफी महंगा साबित हो रहा। कोरोनाकाल से पहले की स्थिति पर गौर करें, तो प्रतिदिन औसतन 3500 से चार हजार यात्री कोरबा रेलवे स्टेशन से विभिन्ना ट्रेनों पर सवार होकर अपनी यात्री शुरू करते थे। परिस्थिति सामान्य होने के बाद यात्री संख्या तो बढ़ी, पर ट्रेनें अब भी पटरी से बाहर हैं।

आम वर्ग सबसे अधिक हो रहा परेशानस्थानीय लोगों के लिए मेमू व पैसेंजर काफी राहत भरा होता था। यहां चल रहीं मेमू व पैसेंजर को अन्य रूट पर तो चला रहे पर रेल प्रबंधन उन्हें कोरबा भेजने तैयार नहीं। रेल प्रबंधन ने वित्तीय वर्ष की छैमाही में कोयला लदान का रिकार्ड बनाने के फेर में इन्हें बंद कर रखा है। आपदा को अवसर में बदलते हुए मंथली पास सुविधा को बंद कर दिया गया है। यात्रियों को आने एवं जाने में प्रतिदिन अधिक खर्च करना पड़ रहा है। इसकी वजह से प्रतिदिन चांपा, नैला व बिलासपुर समेत अन्य स्थानों में जाने वाले मजदूरों के साथ साथ दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कौन सी ट्रेन चल रही और कौन पटरी से बाहर0 ट्रेन संख्या 58203-04 गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर- गेवरा से रोज सुबह 7.55 बजे छूट, रायपुर दोपहर एक बजे पहुंच, वहां से शाम 6.20 बजे छूट व रात 11.55 बजे गेवरा पहुंचती थी, जो अभी बंद है।0 ट्रेन संख्या 68733-34 गेवरारोड-बिलासपुर-गेवरारोड मेमू लोकल- गेवरा से दोपहर 1.20 बजे छूट, दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर पहुंचकर, वहां से अगले दिन सुबह 10.20 बजे छूटकर दोपहर 12.34 बजे गेवरारोड पहुंचती थी, जो बंद है।0 ट्रेन संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरारोड शिवनाथ एक्सप्रेस की रैक- बिलासपुर से पैसेंजर बनकर दोपहर 2.50 बजे छूटकर गेवरारोड शाम को 5.30 बजे पहुंचती रही, जो अभी बिलासपुर से खाली आ रही है, और यहां से शिवनाथ एक्सप्रेस बनकर रवाना होती है।0 ट्रेन संख्या 68731-32 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू लोकल- बिलासपुर से शाम 6.30 बजे छूट, रात 8.45 बजे गेवरारोड पहुंचती है। रात नौ बजे गेवरारोड से छूटकर बिलासपुर 11.15 बजे पहुंचती है, जो अभी बंद है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]