कोरबा,3 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। कोयला कामगारों के सालाना बोनस को लेकर रणनीति तैयार करने आज दोपहर 2 बजे नई दिल्ली में जेबीसीसीआई के प्रतिनिधि यूनियन की संयुक्त बैठक होगी। इस बैठक में एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, एसके पांडेय,बीएमएस से सुरेन्द्र कुमार पांडेय, सुधीर घुरडे, एटक से रामेन्द्र कुमार,सीटू से डीडी रामानंदन शामिल होंगे। चारों यूनियन के प्रतिनिधि आपस में चर्चा कर प्रबंधन के समक्ष प्रस्ताव रखने एक राशि तय करेंगे। निर्धारित राशि के साथ प्रबंधन से चर्चा की जाएगी।
यहां बताना होगा कि 4 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित सीआईएल कार्यालय में बोनस को लेकर बैठक आयोजित की गई है। 2020-21 में कोल इंडिया लिमिटेड का मुनाफा बढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2020- 21 में सीआईएल को 18,009.24 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। जबकि 2019-20 में मुनाफे का आंकड़ा 16,700 करोड़ रुपए था। इस लिहाज से कर्मचारियों में बोनस मिलने की उम्मीद बंध रही है। 2020 में कोयला कामगारों को 68,500 रुपए बोनस के तौर पर दिए गए थे। यह रकम 2019 के मुकाबले 6.5 फीसदी अधिक थी। 2019 में 64,700 रुपए का बोनस मिला था।
[metaslider id="347522"]