ज्वेलरी शॉप में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों का सामान पार, देखें तस्वीरें

रायपुर03 अक्टूबर (वेदांत समाचार) गुढियारी ज्वेलरी शॉप से चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। पीछे से ग्रिल मशीन से छेदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। गुढ़ियारी थाना पुलिस मौके पर। पुलिस ने बताया कि दुकान के पास के घर में तीन दिन पहले रहने के लिए लड़के लाए थे और वे तीनों ही वारदात के बाद से गायब बताए जा रहे हैं। पुलिस को उन पर ही वारदात को आंजम देने का शक है। मामला गुढ़ियारी थाना इलाके के नवकार जेवेलर्स का है, जहां सुबह चोरी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए।

पुलिस ने बताया कि घटना कल देर रात की। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि तीन दिन पहले ही इस कृत्य को अंजाम देने के लिए जेवेलर्स दुकान से लगी जलाराम वस्त्रालय के ऊपर अज्ञात युवकों ने कमरा किराये पर लिया था। उन्होंने सेंधमारी करते हुए ज्वैलर्स दुकान में घुस लॉकर को भी मशीन से काटकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया है।

naidunia

मामले की सूचना मिलते ही गुढ़ियारी थाना पुलिस टीम सहित साइबर की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मुखबिरों का तंत्र भी सक्रिय कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर चेकिंग बढ़ा दी है।

naidunia

अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि एसपी के आदेश के बाद भी मकान मालिक ने किरायेदार की जानकारी थाना में उपलब्ध क्यों नहीं करवाई, जिसके चलते इतनी बड़ी घटना ने अंजाम लिया है।

naidunia

अब देखना यह होगा कि पुलिस में मकान मालिक के विरुद्ध भी कोई कार्यवाही करेगी या फिर खानापूर्ति करने के लिए ही इस प्रकार की मुहिम चला रही थी। क्या पुलिस ऐसा एहसास आम जनता को करा रही थी कि उसकी इस मुहिम से अपराध कम होंगे। मगर, राजधानी रायपुर में दिन-ब-दिन बेखौफ अपराधी सेंधमारी करते हुए इस घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]