केंद्रीय विद्यालय क्र.2, कोरबा (NTPC) में महात्मा गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का किया गया भव्य आयोजन

कोरबा,2 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत 01-02 अक्टूबर, 2021को केंद्रीय विद्यालय क्र.2,कोरबा(एनटीपीसी)प्रांगण मेंमहात्मा गाँधी जयंतीव लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन बड़ेधूम-धाम से किया गया । कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ विद्यालय की प्राचार्य डॉ ए नागमणि द्वारा महात्मागांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ | कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदीप केसरवानी, पीजीटी-हिंदी ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए दोनों महान विभूतियों के योगदानों को याद किया | इसके बाद विद्यालय की छात्राओं- धृति गुप्ता, वी भूमि, प्राची जायसवाल तथा समूह द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन – वैष्णव जन तो तेने कहिए.., रघुपति राघव … की सुमधुर प्रस्तुति की गयी | इसी क्रम में विद्यालय के अन्य छात्र- छात्राओं यथा – रोनित मिंज,स्वाति गौतम, श्रेया सरोज इत्यादि ने क्रमशः भाषण तथा कविता पाठ प्रस्तुत किया | विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द मौर्य,पीजीटी-वाणिज्य ने “आज़ादी का अमृत महोत्सव” की विशेष श्रृंखला के अंतर्गत देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए महात्मा गाँधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी के विशेष योगदानों तथा उनके जीवन दर्शन से सबको रूबरू कराया। अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉ ए नागमणि ने सभा को संबोधित करते हुए महात्मा गाँधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा अपने आस -पड़ोस को स्वच्छ रखने के लिए सबको संकल्पित तथा उत्साह वर्धन किया ।

इस विशेष अवसर परभारत को स्वच्छ बनाने व प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प करते हुए‘प्लागिंग रन’ का आयोजन किया गया | इस आन्दोलन में प्राचार्य डॉ ए नागमणि के नेतृत्त्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं,अभिभावकों,शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियोंने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।अन्य विद्यार्थियों व अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर स्वच्छता आन्दोलन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया |इसके अंतर्गत सभी ने सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए विद्यालय परिसर,व्यावसायिक परिसर (एनटीपीसी) आदि विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई की |अंत मेंएकत्रित किए गएप्लास्टिक/कचरा का समुचित निवारण किया गया।