श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा शासकीय विद्यालय, चांटीडीह को वाटर कूलर प्रदान किया गया

0 सुखी जीवन का मूल मंत्र है निःस्वार्थ कर्म, जनहित व परोपकार कर निभायें अपना धर्म

कोरबा 1 अक्टूबर (वेदांत समाचार) 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जनहित की भावना से गांधीजी के सपनों को साकार करने के लिये जन सहयोग का एक छोटा सा प्रयास श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा किया गया। श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पण्डा की अगुवाई में श्रद्धा महिला मण्डल की टीम ने शासकीय विद्यालय, चांटीडीह जाकर वहाँ अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की आवश्यकताओं की जानकारी ली व वर्तमान समय में छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये स्वच्छ व शीतल जल के उपकरण को प्रदान करना अधिक आवश्यक समझा।


श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पण्डा, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती पिंकी प्रसाद, श्रीमती कल्पना चौधरी व श्रीमती रीता पाल ने छाऋाओं को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध कराने के लिये वाटर फिल्टर आरओ व वाटर कूलर प्रदान किया। छात्राओं व अध्यापिकाओं से विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली। सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग व सतर्क रहने की सलाह दी। भविष्य में आवश्यकतानुसार सहयोग का आश्वासन दिया।


उक्त कार्य को सम्पादित करने में श्रद्धा महिला मंडल की कल्याण सचिव श्रीमती महिमा गुप्ता, सचिव श्रीमती सरोजा नायक, श्रीीमती डोलन डे, श्रीमती शालू साहू , श्रीमती बबीता चन्द्रा, श्रीमती संगीता कापरी ने विशेष भूमिका निभाई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]