कोरबा 01 सितंबर (वेदांत समाचार) -प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निगम द्वारा निर्मित किए गए आवासगृहों में से मुड़ापार हेलीपेड के समीप स्थित आवासगृहों में से 29 आवासगृह आज हितग्राहियों को आबंटित किए गए, 02 दिव्यांग हितग्राही एवं 01 अकेले निवासरत महिला को भूतल पर आवासगृह आबंटित हुए, जबकि शेष आवासगृहों का आबंटन हितग्राहियों को लाटरी पद्धति के माध्यम से किया गया।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ’’मोर मकान-मोर चिन्हारी ’’ घटक के अंतर्गत मुड़ापार हेलीपेड के समीप आवासगृहों का निर्माण कराया गया है। इन निर्मित आवासगृहों में ब्लाक-बी के 29 आवासगृहों का आबंटन आज किया गया। आबंटन किए जाने के मौके पर नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता आर.के.चौबे, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, टीम लीडर योगेन्द्र डहरिया, सिविल इंजी.जितेश राठौर, सोशल एक्सपर्ट हर्ष क्षत्रवाणी, ओमप्रकाश, सतीश शर्मा आदि के साथ निगम के अन्य कर्मचारी व हितग्राहीगण उपस्थित थे।
आज जिन हितग्राहियों को आवासगृह आबंटित किए गए, उनमें दिलेश्वरी साहू, रतनबाई साहू, रंजनीबाई साहू, संजना सामंत, सरस्वती गोराई, राजू गिरी, जैन बाई, कल्पना गुप्ता, सरस्वती गुप्ता, बबिता देवी, अन्जू साहू, कामिनी साहू, सुष्मीता साहू, कमल कंवर, पुनेश्वरी लहरे, स्वप्ना महाराणा, रीमा भारती, विजय लक्ष्मी चौहान, ज्ञान्ती देवी साहू, मंजू सिंह, राजेश्वरी महंत, बसंती भगत, कुडली कोंडल राव, बुटकी बाई बंजारे, सुकमती बाई चौहान, अनिता सिंह, मधू महंत, हरप्रीत कौर, सीमा लहरे आदि हितग्राही शामिल है।
[metaslider id="347522"]