बिटिया दिवस एवं पोषण आहार प्रतियोगिता में अर्धशतक लगाकर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा …

धनेश्वर राजवाड़े

कोरबा 1 अक्टूबर (वेदांत समाचार) शासकीय हाईस्कूल स्याहीमुड़ी में बिटिया दिवस के अवसर पर पोषण आहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत में प्रतिवर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को बिटिया दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पूर्ण रूप से हमारे देश व समाज के सभी बेटियों को समर्पित है। सभी बेटियां देश की शान होती है ,बेटियों को उनका सम्मान दिलाने समाज में उनका महत्व प्रतिपादित करने एवं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के उद्देश्य विद्यालय में बेटी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी बेटियों को आशीर्वचन देते हुए प्राचार्य डॉ. फरहाना अली ने बताया कि हमारा समाज लड़को से वंश आगे बढ़ने की बात कहता है जबकि लड़की द्वारा वंश आगे बढ़ता है।आज हमारे देश की बेटियों ने सभी क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही है। माता-पिता की सेवा करना हो या देश या समाज बेटियां कभी पीछे नहीं हटती।अतः बेटियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है।

बेटी दिवस एवं पोषण आहार कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन व्याख्याता प्रभा साव ने किया। उन्होंने बताया कि सभी रिश्ते बेटियों से ही होती है। समाज हो या परिवार सबसे अधिक संघर्ष एक लड़की को ही करना पड़ता है। दो कुल का मान रखने वाली बेटियों को शिक्षित एवं सुपोषित होना आवश्यक है। उन्होंने समाज में बेटियों के लिए व्याप्त कुरीतियों को दूर कर मिसाल बनने सभी से अपील की।कार्यक्रम प्रभारी प्रभा साव ने बताया कि बेटी दिवस एवं पोषण आहार पर अनेक प्रतियोगिता कविता ,स्लोगन, ग्रीटिंग कार्ड ,बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ नाटक, पोषण आहार रंगोली एवं पोषण आहार थाली सजाओ प्रतियोगिता के साथ साथ छात्राओं के हस्तकला प्रदर्शन का आयोजन हुआ। सभी प्रतियोगिता में संस्था से ही सर्वाधिक 58 बच्चों ने अर्धशतक लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाएं। बिटिया दिवस कार्यक्रम प्रभारी गणित व्याख्याता प्रभा साव ने पुरूस्कार प्रदान किया। गौरतलब हो कि प्रभा साव पति नीरज साव ने अपने सास-ससुर जी की पुण्यतिथि पर सभी विद्यार्थियों को कॉपी पेन का वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता सरोजनी उईके, नरेंद्र राठौर, पुष्पा बघेल एवं अलका राजाभोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]