बेटी सृष्टि का इलाज कोल इंडिया कराएगी – सिन्हा

कोरबा 30 सितम्बर (वेदांत समाचार) एस.ई.सी.एल कोयला श्रमिक सभा के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा ने बताया कि कोल इंडिया के निर्देशक कार्मिक विनय रंजन से केंद्रीय ट्रेड यूनियन के कुछ प्रतिनिधियों ने मिलकर 8 माह से बीमार सृष्टि के इलाज के लिए चर्चा की lकोल इंडिया के डीपी विनय रंजन ने यूनियन प्रतिनिधियों को बताया कि कोल इंडिया विदेश से दवा मंगा कर सृष्टि की इलाज कराएगी डग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के अप्रूवल मिलते ही सृष्टि के लिए दवा उपलब्ध कराकर इलाज कराई जाएगीl


सिन्हा ने आगे बताया कि सृष्टि के इलाज के लिए फरवरी 20 21 को कोल इंडिया चेयरमैन को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि सृष्टि के इलाज के लिए 16 करोड से अधिक धनराशि खर्च होने की संभावना है इसलिए तत्काल सभी ट्रेड यूनियन जेबीसीसीआई सदस्यों से अप्रूवल लेकर कोल इंडिया के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों से 1 दिन की वेतन कटौती कर सृष्टि की जान बचाने की मांग की थी लेकिन उस समय यूनियनों ने सृष्टि के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया वरना सृष्टि का इलाज कब का हो गया होता l


सिन्हा ने आगे बताया कि सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने कोल इंडिया के डीपी से चर्चा कर सृष्टि के इलाज के लिए प्रयास किया ” देर आए दुरुस्त आए” उन्होंने कोल इंडिया प्रबंधन के प्रति सृष्टि के इलाज कराने हेतु विदेश से दवा मंगाने पर स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है l

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]